इंदौर
जैसे-जैसे 8 मार्च की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे इंदौर प्रेस क्लब में चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है हालांकि अभी किसी भी पैनल ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है लेकिन सुगबुगाहट के दौर जारी है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रक्रिया के चलते 28 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 29 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी 1 मार्च को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी एवं उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची लगा दी जाएगी चुनाव इस बार 1450 पत्रकार सदस्य मतदान करेंगे 8 मार्च को मतदान प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर 3 बजे तक चलेगा तत्पश्चात मतगणना प्रारंभ हो जाएगी वरिष्ठ अभिभाषक और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा एवं उनकी टीम प्रेस क्लब चुनाव के निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करवाएगी