मेयर इन कौंसिल

इंदौर ,नगर निगम 


मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न
करोडो के विकास कार्यो की स्वीकृति,शहर के विभिन्न मार्गो, उद्यानो के नामकरण की स्वीकृति, निगम कर्मचारियो को शासन आदेशानुसार समयमान वेतन देने की स्वीकृति,


 इन्दौर। महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक महापौर सचिवालय पर संपन्न हुई।  


बैठक में आयुक्त श्री आशीष सिंह, महापौर परिषद सदस्य श्री सुरज कैरो, श्री बलराम वर्मा, श्री सुधीर देडगे, श्री संतोषसिंह गौर, श्री अश्विन शुक्ल, श्रीमती शोभा गर्ग, सचिव श्री अरूण शर्मा, अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य, श्री संदीप सोनी, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, श्री एमपीएस अरोरा, उपायुक्त, विभाग प्रमुख उपस्थित थे।  
 मेयर इन कौंसिल बैठक में वर्ल्ड कप चैराहे के पास स्थित सडक का नामकरण वरिष्ट पत्रकार स्व. श्री महेन्द्र बापना करने, गोराकुण्ड चैराहे का नाम महेश चैराहा करने, सीपी शेखर नगर उद्यान का नामकरण अटल उद्यान करने, गंगवाल से सरवटे बस स्टेण्ड तक सडक का नामकरण अटल मार्ग करने, सिरपुर तालाब स्थित उद्यान का नाम देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम से करने की स्वीकृति, रंजीत हनुमान रोड स्थित विश्राम बाग का नामकरण स्व. श्री लक्ष्मणसिंह गौड उद्यान करने, तीन पुलिया चैराहे का नामकरण श्री शिवाजी महाराज की माताश्री जीजाबाई राव करने, महु नाका मालव कन्या स्कुल का नामकरण राजमाता विजयाराजे सिंधिया  स्कुल, नंदा नगर स्थित मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री विद्याधर शुक्ल, वार्ड 43 स्थित सांघी कालोनी स्थित नवनिर्मित उद्यान का नाम शहीद गौतम जैन करने, श्री नगर स्थित मार्ग का नाम पूर्व मंत्री स्व. श्री सुरेश सेठ के नाम से करने, एअरपोर्ट से पितृ पर्वत तक के मार्ग का नाम पितरेश्वर हनुमान धाम रोड करने संबंधित प्रस्तावो को बैठक में स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही महाराजा श्री अजमीड जी की प्रतिमा स्वंय के व्यय पर लगाने की स्वीकृति दी गई। साथ ही बैठक में वीर सावरकर मार्केट एवं जिंसी हाट मैदान में निर्मित ओटलो का रूपये 1 हजार प्रतिमाह व दुकानो का रूपये 2 हजार प्रतिमाह किराया निर्धारण करने पर स्वीकृति दी गई।  निगम को प्राप्त चेको के अस्वीकृत होने पर रूपये 500 न्युनत्तम दण्ड राशि लेने, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में नवीन सर्पगृह (स्नेक हाउस) में प्रवेश शुल्क रूपये 5 प्रति दर्शक लागू करने की स्वीकृति की गई। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दर्शको के लिये संभावित लागत 4 करोड की लागत से फिश एक्वेरियम का निर्माण करने की स्वीकृति, एक्वेरियम पुरी तरह से ग्लास का बना होगा जिसमें मछलियो को रखा जावेगा, दर्शक जिसमें चारो ओर से मछलियों को देख सकेगे।  शहर में स्थित उॅची ईमारतो में आग लगने पर आग बुझाने के लिये टर्न टेबल लेडर/हायड्रोलिक प्लेटफार्म 52 मीटर का फायर राशि लगभग रूपये 5 करोड में क्रय करने की स्वीकृति,   
 बैठक में म.प्र. दृष्टिहीन कल्याण संघ, प्रकाश नगर काॅलोनी, इन्दौर की लीज अवधि वृद्धि करने, बी.आर.टी.एस स्थित छोटा नेहरु स्टेडियम परिसर में मरम्मत, नवीनीकरण एवं इसके आसपास की भूमि पर उद्यान का विकास एवं अन्य विविध कार्य हेतु निविदा आमंत्रण उपरान्त राशि रूपये 2 करोड 28 लाख की वित्तीय स्वीकृति, भानगढ़ स्थित पुराने एवं कम चैडाई के पुल के स्थान पर नये पुल की स्वीकृति, झोन क्रमांक 08 वार्ड क्रमांक 35 के अन्तर्गत एस.डी.ए. कम्पाउण्ड लसूडिया पुलिस स्टेशन से बजरंग नगर स्लम एरिया तक सड़क निर्माण, विजय पैलेस से कर्बला पुल तक सरस्वती नदी किनो जाॅजिंग ट्रेक बनाने, राजीव आवास योजनान्तर्गत ग्राम लिम्बोदी तथा बडा बांगडदा बुधानिया में निर्माणाधीन आवासीय इकाईयों में लिफ्ट लगाने, झोन क्रमांक 08 वार्ड 35 एस.आर. कम्पाउण्ड लसूडिया से भारत लाईफ स्टाईल (अलंकार मोटर्स) से वेंकटेश्वर सोया आईल लि. तक सडक सीमेन्ट कांक्रीट करने, झोन  क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 53 के अन्तर्गत प्रकाश हाॅकी क्लब मैदान में मिनी स्पोटर्स क्लब का निर्माण करने, सिरपुर तालाब के पास स्थित उद्यान के विकास की स्वीकृति, सरवटे बस स्टेण्ड के नवीन भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति, शहर के गिरते भू-जल स्तर को ध्यान में रखते हुए, शहर में बोरिंग कम हो इस को दृष्टिगत रखते हुए, सांसद व विधायक निधि से होने वाले बोरिंग में निगम द्वारा मोटर, पम्प नही लगाने तथा बोरिंग के संबंध में बायलाॅस बनाने तथा बोरिंग मशीन का रजिस्टेशन निगम से कराने की स्वीकृति प्रदान की गई।   सांवेर रोड स्थित औद्योगिक इकाईयो से इफलुएन्ट चार्ज 100 रूपये किलो लीटर इफलुएन्ट चार्ज लिये जाने की स्वीकृति की गई।  
 प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिये आवास -2022) अन्तर्गत पैकेज-01 एवं 02 में प्रस्तावित स्थलो पर आवासीय इकाईयों के निर्माण की तकनीकी, वित्तीय एवं निविदा आमंत्रण किये जाने की स्वीकृति, प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिये आवास -2022) अन्तर्गत निर्मित किये जा रहे आवासीय इकाईयों के विक्रय के लिये मार्केट एजेंसी नियुक्त करने, प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिये आवास-2022) अन्तर्गत तृतीय चरण में पैकेज क्र. 02 अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर आवासीय इकाईयों के निर्माण कार्य की निविदा के साथ ही विभिन्न आय वर्ग हेतु आवासीय इकाईयों के विक्रय हेतु मूल्य निर्धारण, सीवरेज टीटमेंट प्लांट कार्य की दर स्वीकृति, सिंदोडा रंगवासा फेस 2 की निविदा दर स्वीकृति, लाईट हाउस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन हेतु गेप फंण्डिंग हेतु हाउसिंग एवं अर्बन डेव्हलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड से ऋण लिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।  
 इसके साथ ही बैठक में झोन क्रमांक 02 वार्ड 6 के अन्तर्गत दास बगीची में नाला डायवर्ट करने नये नाले का निर्माण करने की स्वीकृति, यशवन्त सागर की जलग्रहण क्षमता बढाये जाने से डूब प्रभावित कृषि भूमि के फसल मुआवजे देने की स्वीकृति, झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 62 अन्तर्गत महल कचहरी क्षेत्र की जलप्रदाय योजना अंतर्गत 5.00 लाख लीटर क्षमता एवं 12 मीटर शीर्ष की उच्चस्तरीय आर.सी.सी. टंकी निर्माण एवं फीडरमेन एवं जल वितरण पाइप लाइन बिछाने तथा घरेलू नल कनेक्शन कार्य योजना लागत राशि रूपये 2.641 करोड की स्वीकृति प्रदान की गई। झोन क्रमांक 08 वार्ड 37 के अन्तर्गत एल.आय.जी. लिंक रोड की सर्विस रोड़ तक सेकेण्डरी लाईन डालकर प्रायमरी लाईन राशि रूपये 1,71,29,856, बिलावली तालाब में पानी की आवक बढाने हेतु राउ बिलावली चेनल की चौडाई बढाकर गहराई करने कुल राशि रूपये 5,68,20,554, छावनी परिषद महू को 150 एम.एस. व्यास (6 इंच) के अतिरिक्त बल्क जल संयोजन की स्वीकृति, झोन क्रमांक 14 वार्ड 85 के अन्तर्गत श्रद्धापुरी चैराहे से ग्वाला कालोनी रोड में सीवर लाईन डालने रूपये 2,19,75,174, सिरपुर तालाब पर पक्षियों की आम नागरिकांे की जानकारी के लिये पुस्तकों का प्रकाशन एवं वितरण के लिये अनुदान, पिपल्याहाना तालाब के पास बह रहे ओपन नाला के सीवरेज को ट्रेप कर सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के माध्यम से सीवरेज ट्रीट करने हेतु सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निर्माण करने, वाचू पाईंट स्थित रेस्ट हाउस को विकसित व संचालित करने हेतु आर.एफ.पी. आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति,


कबीटखेडी स्थित 245 एम.एल.डी. के एस.बी.आर आधारित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट एवं 100 एम.एल.डी. क्षमता के पंपिंग स्टेशन के संचालन एवं संधारण कार्य, इन्दौर शहर के अन्तर्गत झोनल कार्यालयों में सी.एम./मेयर हेल्प लाईन के अन्तर्गत टूटे हुए चेेंबरों के फ्रेम कव्हर बदलने की स्वीकृति, स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत बल्क एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु 20 नग 5.5 क्यू.मी. क्षमता के गारबेज टिपर चार पहिया वाहन क्रय करने, वित्तीय वर्ष 2019-20 में अग्रिम संपत्तिकर/जलकरदाताओं को पुरस्कार प्रदान करने की स्वीकृति, निगम स्वामित्व सुभाष चैक पार्किंग स्टेण्ड स्थान को सशुल्क ठेके पर देने हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई। 
 इसके साथ ही बैठक में इसके साथ ही निगम कर्मचारियो को शासन आदेशानुसार समयमान वेतनमान का लाभ देने की स्वीकृति प्रदान की गई।   निगम कर्मचारियो को समय समय पर दिये गये महंगाई भत्ते तथा मस्टर कर्मचारियो को पारिश्रमिक वृद्धि एवं मस्टर कर्मचारियो की अवधि वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की गई।


 मां अहिल्या उत्सव समिति को प्रतिवर्षानुसार दिये गये अनुदान राशि की स्वीकृति एवं विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगो तथा रेगपिकर्स को सिटी बस के मासिक पास में 75 प्रतिशत रियायत के व्यय की प्रतिपूर्ति की पुष्टि के साथ ही विभिन्न कार्यो व योजनाओ की स्वीकृति प्रदान की गई।