इंदौर में पिछले दो-तीन दिन से तापमान में बदलाव के चलते गर्मी का एहसास होने लगा है आम जनता में यह समझा जाने लगा है कि गर्मी कई 8 शुरू हो गई है लोगों ने स्वेटर जैकेट को पेटी में बंद करना शुरू कर दिया है जानकार लोग कहते हैं गर्मी गर्मी का पूरा असर होली के बाद दिखना शुरू हो जाएगा और थोड़ी बहुत ठंडी हवा जो चल रही है वह महाशिवरात्रि तक चलेगी वैसे भी सुबह का समय कुछ ठंडा रहता है किंतु दोपहर बाद कूलर पंखा की आवश्यकता महसूस होने लगी है।
इंदौर में बदला मौसम